Bollywood actor Ayushmann Khurrana is very active on social media. Ayushman Khuran is an excellent poet as well as an actor and remains in the discussion by posting some poem one day. Recently, Ayushman Khurana shared a video post, saluting the warriors fighting against Corona. Ayushman Khurana has appealed to the people that whenever the corona virus is over, none of us should forget that nothing is too small and we should all respect it.
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। आयुष्मान खुरान एक्टर के साथ ही एक शानदार कवि भी हैं और आए दिन कोई न कोई कविता पोस्ट करके चर्चा में बने रहते हैं। अभी कुछ देर पहले आयुष्मान खुराना ने एक वीडियो पोस्ट शेयर करते हुए कोरोना के खिलाफ लड़ रहे योद्धाओं को सैल्यूट किया है। आयुष्मान खुराना ने लोगों से अपील की है कि जब कभी भी कोरोना वायरस खत्म हो तो हममे से कोई भी इस बात को न भूले की कोई भी काम छोटा नही होता और हमें सबको इज्जत देनी चाहिए।
#AyushmannKhurranaFrontlineWarriros #AyushmannKhurranaPoem